भारतीय जवानों ने दी ट्रेनिंग, श्रीडूंगरगढ़ के युवाओ ने सीखा आपातकाल में सुरक्षा करना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जनवरी 2020। कस्बे के तेरापंथ युवक परिषद के किशोर संयोजक ऋषभ बैद ने 72 वें सेना दिवस पर सेना के जवानों को बधाई देते हुए युवाओं को आत्म रक्षा, जीवन रक्षा व राष्ट्रीय सुरक्षा ट्रेनिंग देने पर आभार प्रकट किया। बैद ने जानकारी देते हुए कहा कि। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स का 2 दिवसीय कैंम्प गंगाशहर में सम्पन्न हुआ। कैम्प में फोर्स के युवाओं को भारतीय सेना द्वारा आपातकाल में सुरक्षा व्यवस्था करने के गुर सिखाएं।