श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रेल 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की काेराेना रिपाेर्ट में गुरूवार काे पहली बार एेसा हुअा है कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से कहीं ज्यादा गांवाें से संक्रमित सामने अाए है। बुधवार काे क्षेत्र के गांव ऊपनी, रीड़ी एवं बिग्गा में सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपाेर्ट गुरूवार काे अा गई है। गुरूवार काे अाई रिपाेर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमित गांव बिग्गा के 15 जनें संक्रमित है, इनके अलावा गांव रीड़ी में 11, ऊपनी में 4, बापेऊ में 4, इंदपालसर हिरावतान में 4, ठुकरियासर में 2, जाखासर में 2, अमृतवासी 2, साेनियासर शिवदानसिंह में 2, राजेडू, कूनपालसर, गुंसाईसर बड़ा, कुंतासर, बिग्गाबास रामसरा, कितासर, साेनियासर गाेदारान, साेनियासर मिठिया, सूडसर, अाैर कल्याणसर नया में 1-1 संक्रमित सामने अाए है। इनके अलावा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 3 संक्रमित भी सामने अाए है। हालांकी श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार काे हाेने वाली सैम्पलिंग नहीं हुई इस कारण शहर के अांकड़ाें पर िवराम लग पाया है। शहर में जाे तीन संक्रमित सामने अाए है इनमें दाे ने बिग्गा जाकर एवं एक ने बीकानेर काेविड सेंटर में अपना सैम्पल दिया था। ये सभी संक्रमित गुरूवार शाम की रिपाेर्ट के है एवं सुबह वाली रिपाेर्ट के सात जने इनसे अलग है।