श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रेल 2021। श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम की अगुवाई में प्रशासनिक अमला दाे दिनाें से सक्रिय हाेकर जन अनुशासन पखवाड़े की गाईडलाइन की पालना करवाने के लिए मैदान में है। गुरूवार काे एसडीएम दिव्या चाैधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद, गिरदावर गिरधारीलाल, पूनमचंद व पटवारी जयप्रकाश मीणा की टीम ने गांव सूरजनसर, उदरासर, गुंसाईसर, डेलवा में दाैरा किया एवं संक्रमिताें से भी मुलाकात कर उनके पूरे परिवार काे सख्त क्वारेंटाइन हाेने के निर्देश दिए। इस दाैरान ग्रामीणाें, ग्रामीण व्यापारियाें से भी काेविड गाइडलाइन की पालना के लिए समझाईश की गई एवं कई छाेटे चालान भी काटे गए। इन गांवाें से लाैट कर श्रीडूंगरगढ़ आते हुए रास्ते में गांव गुंसाईसर बड़ा का शराब ठेका खुला मिलने की सूचना मिली। इस पर एसडीएम सहित पूरी टीम ठेके पर पहुंच गई एवं 11 बजे बाद ठेका खाेलने काे गाईडलाइन की अवहेलना मानते हुए ठेके पर 25 हजार रुपए का बड़ा जुमार्ना लगाया। हालांकी मुख्य ठेका ताे बंद था अाैर पास की दुकान, जिसमें सेल्समैन रहता था वह खुली थी, लेकिन टीम ने दुकान में रिहायश काे नहीं माना एवं दुसरी दुकान काे भी ठेके का ही हिस्सा मानते हुए जुर्माना लगा दिया। एसडीएम ने बताया कि काेविड नियमाें की अवहेलना करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी। इस दाैरान एसडीएम सहित टीम ने इन गांवाें में हाेने वाले विवाह समाराेहाें का निरीक्षण भी किया।