श्रीडूंगरगढ़ के गांवो में कोरोना विस्फोट, गुरुवार को कई गांव बने हॉटस्पॉट, आये बड़ी संख्या में पॉजिटिव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2021। गुरुवार को कोरोना ने श्रीडूंगरगढ़ के गांवो पर हमला किया है। गुरुवार को दिन भर की दोनो रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 67 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि जिले में सुबह जारी लिस्ट में 607 पॉजिटिव आये थे इनमे श्रीडूंगरगढ़ के केवल 7 जने ही होने के कारण गुरुवार को कोरोना के प्रकोप से राहत की उम्मीद थी। लेकिन शाम को जिले में आये 215 रोगियों में से 60 अकेले श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रिपोर्ट होने के बाद क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को आये 67 नए पॉजिटिव में 60 से अधिक क्षेत्र के गांवो के ही है। कोरोना का गांव गांव हो रहा प्रसार बड़ी चेतावनी दे रहा है।