April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 सितबंर 2020। गांव सातलेरा में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रयोग में आ रहा एकमात्र ट्यूबवैल के ठप्प हो जाने से ग्रामीण करीब एक सप्ताह से पेयजल के लिए प्यास से बेहाल हो रहें थे। ऐसे में श्रीडूंगरगढ टाइम्स ने ग्रामीणों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया और खबर प्रकाशन के बाद विभाग भी तुरन्त हरकत में आया। विभागीय अधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार्यवाही प्रारम्भ करवाई। कर्मचारी रात को ही गांव सातलेरा पहुंचे और गांव के एकमात्र ट्यूबवैल को ठीक करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम तक गांव में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त कर दिया जाएगा। रात को जली हुई मोटर को निकाल दिया गया है व आज नयी मोटर लगाई जा रही है और शाम तक पेयजल आपूर्ति गांव में प्रारम्भ कर दी जाएगी। रात को कार्य में जुटे कर्मचारियों को देख ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या को समझने व कार्यवाही करने के लिए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने श्रीडूंगरगढ टाइम्स का भी उनकी समस्या को स्वर देने और जिम्मेदारों तक पहुंचाने पर आभार व्यक्त किया। कस्बे में भी विभाग से वार्ड 25 व 26 के बाशिंदों ने भी विभाग से सम्पर्क किया और विभागीय अधिकारी ने शीघ्र ही टंकी से कनेक्शन जोड़ देने का आश्वासन दिया है जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने आज विभाग का घेराव करने की योजना को ध्वस्त कर दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ कर दी जाएगी। (फ़ोटो-गौरीशंकर तावनियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!