उपखंड अधिकारी सुश्री दिव्या चौधरी को विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 सितबंर 2020। नरेगा श्रमिकों के भुगतान मामले का विवाद जयपुर तक पहुंचा है और लगातार क्षेत्र के नागरिकों को हम इस खबर के अपडेट दें रहे है। इस मामले में बीडीओ मनोज कुमार धायल बुधवार को एपीओ किए गए तथा जिला परिषद द्वारा एईएन महेश कुमार वर्मा को गुरूवार को बीडीओ का चार्ज दिया गया। इसी आदेश को संशोधित करते हुए आज जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने नए आदेश निकाले है और विकास अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ का चार्ज उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी को अतिरिक कार्यभार के रूप में सौंपा गया है। इन सभी कवायदों के बाद भी क्षेत्र के सैकड़ों श्रमिकों को अब भी अपने पेमेंट का इंतजार है।