अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, मामले दर्ज




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रेल 2020। लॉकडाउन के दौरान शहर के साथ साथ गांवों में भी घर घर शराब सप्लाई की सूचना है। ऐसी सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रविवार रात्रि को गांव बिग्गा में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब जब्त की है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि हैड कांस्टेबल आवड़दान की अगुवाई में गांव बिग्गा में कार्यवाही कर मनोज जाट को 24 पव्वे अवैध शराब के साथ एवं नेशनल हाईवे पर एसार पम्प के पास कितासर बिदावतान निवासी खुमाराम मेघवाल को 23 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।