


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रेल 2020। लाॅकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए क्षेत्र के प्रवासी नागरिकों को गांव वापस लाने के लिए राज्य सरकार की कवायद के तहत श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र के लोगों का भी पंजीयन शुरू हो गया है। रविवार को जहां ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासी नागरिकों को गांव तक वापस लाने के लिए ग्राम स्तर पर बनी हुई सर्तकर्ता समिति में गांव के सरपंच एवं ग्रामसेवक को पंजीयन करवाने को कहा गया था। लेकिन रविवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे एवं शहरी क्षेत्र के प्रवासी नागरिकों की सूचना एकत्र करने के लिए कोई आदेश नहीं निकाला गया था। ऐसे में कस्बे के प्रवासी नागरिक परेशान हो रहे थे क्योंकि आनलाईन पंजीयन के लिए साईट एवं टोल फ्री नम्बर सभी क्रेश हो गए थे। ऐसे में शहरी नागरिकों की परेशानी दूर सोमवार को निकाले गए आदेश से हो गई है। अब नगरपालिका मंडल द्वारा नियुक्त कार्मिकों को प्रवासी नागरिक एवं उनके परिजन गांव आने के लिए अपना पंजीयन करवा सकेगें। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास ने बताया कि पूरे कस्बे में सूचनाओं का एकत्रीकरण करने के लिए टीम बना दी गई है एवं टीम प्रभारी कनिष्ठ सहायक सूरजभान प्रजापत को बनाया गया है। इसी प्रकार सफाई निरीक्षक कानूराम चांवरिया को बिग्गाबास एवं आडसर बास का प्रभारी बनाते हुए जमादार सुनील कुमार को बिग्गाबास एवं राज को आडसर बास के निवासियों से सूचना एकत्र करने को कहा गया है। इसी प्रकार रघुवीरदान चारण को मोमासर बास व कालूबास का प्रभारी बनाते हुए जमादार धर्मेन्द्र को कालूबास व प्रेमकुमार को मोमासर बास के निवासियों से सूचना एकत्र करने को कहा गया है। पूरे देश में विभिन्न जगहों पर रहने वाले कस्बे के वे प्रवासी नागरिक जो गांव लौटना चाहते है वे अथवा उनके परिजन, कस्बे में मोहल्लेवाईज प्रभारी को अपना पंजीयन करवा सकते है।
आप भी जानें पंजीयन करने वाले कार्मिकों के फोन नम्बर,
कानूराम चांवरिया प्रभारी बिग्गाबास एवं आडसर बास- 9414490354
रघुवीरदान चारण, प्रभारी मोमासर बास एवं कालूबास- 9783178612
सुनील कुमार, सुचना संग्रहक बिग्गाबास- 8890155405
राजू, सुचना संग्रहक, आडसर बास- 9166617910
धमेन्द्र, सूचना संग्रहक, कालू बास-7976503609
प्रेमकुमार, सूचना संग्रहक, मोमासर बास- 9799242707