May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। वर्तमान युग में मोबाईल में घुसे बच्चों को देख कर भविष्य की चिंता प्रत्येक नागरिक एवं अभिभावक को है। ऐसे मोबाईल युग में राजस्थान मेगा ट्रेड़ फेयर एवं सर्कस का श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे आयोजनों से क्षेत्रवासियों को मौका मिलता है कि अपने परिवार, बच्चों को मौज-मस्ती के माहौल में झुलों, खाने पीने, शोपिंग, सर्कस आदि का लुफ्त उठा सके। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के मीडिया पार्टनरशीप में कस्बे के सरदारशहर रोड़ स्थित दशहरा मैदान में बुधवार से शुरू हुए राजस्थान मेगा ट्रेड़ फेयर एवं सर्कस के उदघाटन पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने यह बात कही।उदघाटन समारोह में अतिथि रूप में तहसीलदार राजवीर कडवासरा, थानाधिकारी इंद्रकुमार, पालिका प्रतिनिधि रवि जोगी एवं दशहरा समारोह समिति प्रतिनिधि अशोक बिहानी का सम्मान किया गया। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने ऐसे आयोजनों से क्षेत्रवासियों को परिवार के साथ घर से बाहर घुमने का मौका मिलने की बात कही वहीं थानाधिकारी इंद्रकुमार ने सुरक्षा संबधी सलाह देते हुए ऐसे आयोजनों को सदभाव एवं खुशी का माहौल बनाने वाले आयोजन बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विमल भाटी ने ऐसे आयोजनों को क्षेत्र के लिए अभिनव प्रयास बताया व सत्यनारायण स्वामी ने सर्कस के आयोजन को सराहा। रणवीरसिंह खिची ने टाईम्स परिवार की और से आभार जताया। टाइम्स प्रबंधक विशाल स्वामी ने बताया कि इस बार मेले में एज्युकेशन कार्नर भी बनाया गया है जहां मेले में आने वाले बच्चों, अभिभावकों को शिक्षा व कैरियर संबधी जानकारियां दी जाएगी। मेला प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया कि सर्कस के लिए स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के लिए विशेष शो रियायती दरों पर दिन में आयोजित होगें। इसके लिए कार्डिनेटर गोविंद सारस्वत से 9829741551 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विदित रहे कि इस बार मेला बड़े स्तर पर लगाया गया है, जिसमें झुलों का अपार आंनद क्षेत्रवासी ले सकेगें। साथ ही मुम्बई भेल, बनारसी पान, आईसक्रिम भी आर्कषण का केन्द्र बन रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदघाटन समारोह को संबोधित करते तहसीलदार राजवीर कड़वासरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताई सुरक्षा संबधी सावधानियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में थानाधिकारी इंद्रकुमार का किया गया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा का किया गया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका प्रतिनिधि रवि जोगी का किया गया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दशहरा समारोह समिति के अशोक बिहानी का किया गया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूजन कर विधिवत रूप से किया गया मेले का उदघाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने किया पूजन। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले के पहले दिन ही सर्कस के लिए युवाओं में उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में झुलों के लिए बच्चों में उत्साह, पहुंच रहे है परिवार।
error: Content is protected !!