May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है बुधवार दिन भर की छोटी-बड़ी खास खबरें एक साथ इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में।

पालिका व पुलिस ने लिया बाजार का राऊंड, अतिक्रमियों को चेतावनी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में सुचारू यातायात के लिए पालिका एवं प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को भी जारी रहा एवं बुधवार को पालिका ईओ संदीप विश्नोई की अगुवाई में पालिका का दस्ता एवं थानाधिकारी इंद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस दस्ता बाजार के राऊंड पर रहा एवं हटाए गए अतिक्रमणों को पुन: नहीं होने देने की चेतावनी देते हुए राऊंड लिया। इस दौरान रास्ते में रखे गए होर्डिंग्स भी उठाए गए एवं वाहन भी व्यवस्थित रूप से खड़े करने के लिए पाबंद किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका व प्रशासन के दस्ते ने अतिक्रमण नहीं करने के लिए किया दुकानदारों को पाबंद।

श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। आगामी 26 मई को माह का अंतिम रविवार होनेके साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ का 143वां स्थापना दिवस भी है। इस दिन को समारोहपुर्वक मनाने के लिए कस्बे के बाजार में सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ स्थापना समारोह समिति का गठन किया गया एवं स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गौरव पथ पर समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गई। बैठक में ओमप्रकाश गांधी, विमल भाटी, रणजीत पारीक, मनोज डागा, संतोष बोहरा, मूलचन्द स्वामी, रामप्रताप सारस्वत, शेरसिंह, गोविंद सारस्वत, दीनदयाल माली, दीपक पांडिया आदि उपस्थित रहे। समारोह को भव्य बनाने के लिए बड़ी बैठक करने का निर्णय लिया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगर स्थापना दिवस समारोह पर की चर्चा।

सरकारी खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। श्रीडूंगरगढ् कृषि उपज मंडी में चल रहे सरकारी सर्मथन मूल्य पर खरीद के सरकारी केन्द्र का औचक निरीक्षण मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने किया। इस मौके पर मित्तल ने खरीद में नियमों की पालना करने एवं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देने को कहा। निरीक्षण के दौरान किसानों के बैठने एवं छाया, पानी की व्यवस्थाएं भी सुचारू करने के निर्देश मित्तल ने दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी ने किया सरकारी खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण।

मांउट आबू में एकत्र होगें प्रदेश भर के निजी विद्यालय संचालक, बनाएगें रणनीति।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। स्कूल एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन का दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन आगामी 14 व 15 मई को माऊंड आबू में होगा। प्रदेशाध्यक्ष कोड़ाराम भादू ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से निजी विद्यालयों के संचालक भाग लेगें एवं समाज के प्रति गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के उत्तरदायित्वों व गैर सरकारी स्कूलों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनके समाधान के रास्ते खोजे जाएंगे। विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा प्राइवेट स्कूलों से संबंधित विषयों  पर वार्ताएं रखी जाएगी।  न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चिंतन मंथन होगा। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए क्या नवाचार किया जा सकते हैं इस पर भी विचार होगा।  बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो चर्चाओं का मुख्य बिंदु रहेगा। प्रदेश सम्मेलन में संगठन की मजबूती एवं विस्तार हेतु प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का नवीनीकरण होगा।

error: Content is protected !!