April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 27 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के बाहर रह रहे प्रवासी जो अपने गांव व घर लौटना चाहते है वह ध्यान देवें। आप सभी अपने गांव के सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारी को इसकी सूचना देवें। और कस्बे के निवासी अपनी सूचना नगरपालिका के नियुक्त कर्मचारियों को दे सकते है। टाइम्स के पाठकों व दर्शकों के लिए क्षेत्र के ब्लॉक प्रोगामर जितेंद्र सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए नागरिक ई मित्र पोर्टल पर ” COVID 19 Migrant registration(कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण) पर क्लिक करें साइड पर खुलने वाले Migrant Registration Service फॉर्म को निम्नानुसार भरना है –
1. सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का या अगर कोई राजस्थान से बहार जाना चाहता है तो Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन करे |
2. Basic Information> Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सूचना दर्ज करे |
3. Basic Information> Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है |
4. Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान में कहाँ पर रह रहा है , Destination Address का मतलब होता है कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का चयन करते है तो Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और अगर आप Migrant Movement में Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन है तो Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा |
टाइम्स के पाठकों की भारी मांग पर सरकार द्वारा जारी साइट एड्रेस ब्लॉक प्रोगामर जितेंद्र सुथार ने उपलब्ध करवाया है–
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!