May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम लगातार होते ही रह रहे है, इसी क्रम में कस्बे के आडसर बास करणी माता मंदिर में मोहल्लेवासियों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित चार दिवसीय करणी कथा का समापन बुधवार को हुआ। वहीं बुधवार को अमावस्या होने के कारण क्षेत्र में दान पुण्य के कई कार्य हुए। पढ़ें क्षेत्रकी धार्मिक खबरें एक साथ।

जयकारों के साथ हुई करणी कथा की पूर्णाहूति।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। करणी माता के जयकारे बुधवार को कस्बे के आडसर बास में गूंजें और मौका था यहां करणी माता मंदिर में आयोजित चार दिवसीय श्री करणी कथा के समापन का। चार दिवसीय कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रृद्धालू कथा सुनने पहुंचे एवं कथावाचक रविशंकर पारीक ने मां करणी की महिमा गाई। भजन कलाकार नंदकिशोर ने मां के भजनों की शानदार प्रस्तूतियां दी तो श्रृद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। कथा में दानदाता सहयोगियों ने आयोजन में अपना सहयोग घोषित किया एवं मंदिर प्रांगण के उत्थान एवं विकास के लिए भी चर्चा हुई। आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं ने आभार जताया। चारों दिनों की कथा का लाईव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया गया। जिसें भक्तजन कभी भी देख सकते है। इसके लिए टाइम्स के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/sridungargarhtime को फोलो करना होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रृद्धालू मां करणी के भजनों पर झुमे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करणी कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालु।

अमावस्या पर जारी है दान पुण्य का दौर, कोटासर गौशाला में तरबुज भंडारा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। बुधवार को वैशाख अमावस्या पर क्षेत्र में दान पुण्य का दौर चला। यहां की कोटासर करणी गौशाला में विशेष गौमाताओं के लिए तरबुज भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें गायों को 2100 किलो मीठे तरबुज खिलाए गए। इस मौके पर पंडित विजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने मंत्रोच्चार के साथ विशेष हवन करवाया। हवन में मुख्य यजमान महावीर प्रसाद मूंधडा रहे व गौशाला कमेटी के हरिसिंह, अमरसिंह, ओमसिंह, रूपसिंह, दुलचासर के इंद्र कुमार नाई आदि ने भी आहूतियां दी। अमावस्या के मौके पर तरबुज भंडारे के लिए बाबा रामदेव के परम भक्त ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर 5100, ओमप्रकाश जोशी, दिनेश कुमार लुणावत गंगाशहर के द्वारा 30000 की राशी 12 महिनों की 12 अमावस्या पर गौ-भंडारा के लिए, राउमावि सूउस्श्र ने 7100, श्रीडूंगरगढ़ के रोहित कुमार झालरिया ने 5100, दुलचासर के प्रहलाद सुथार, श्याम सुंदर सुथार, महावीर प्रसाद मूंधड़ा ने 2100-2100 रुपए, मालचंद सुथार, श्रीराम सुथार, अनमोल छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़, राजेंद्र कुमार जोशी, पूजा जोशी, ने 1100-1100, इंद्र कुमार नाई, रामेश्वरलाल सुथार ने 500-500 व जुगल किशोर ओझा ने 551 की राशी प्रदान की व दुलचासर के रेखाराम माहिया ने एक ट्राली चारा सेवा प्रदान की। इस मौके पर गौशाला परिसर में महिला सत्संग मंडली ने भजन कीर्तन भी किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करणी गौशला कोटासर में किया गया 21 क्विंटल का तरबुज भंडारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तरबुज भंडारे में महिलाओं ने किया श्रमदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमावस्या के मौके पर किया हवन।
error: Content is protected !!