May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितबंर 2023। क्षेत्र में खेत में टयूबवैल खुदवाने का कार्य तेज गति से हो रहा है और ऐसे में एक जने से रूपए लेकर उसका कार्य नहीं करने व रूपए लौटाने की बात पर गाली गलौच करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव सत्तासर निवासी राजीव आत्रेय पुत्र देवकीनंदन ब्राह्मण को बीकानेर निवासी अपनी बहन के रोही सत्तासर स्थित खेत में ट्यूबवैल बनवाना था वह बीदासर रोड पर स्थित पंप, मोटर व पाईपों की दुकान पर पहुंचा और रामरख गरूवा उर्फ रामप्रताप जाट निवासी राजेडू से मिला। रामरख ने टयूबवैल खोदने के लिए 7 मई 2023 को मशीन भेजने की बात कही। परंतु 7 व 15 मई 2023 को मशीन नहीं आई और 24 मई 2023 को मशीन खेत में भेजी और दो लाख रूपए नगदी लिए। दो दिन बाद आरोपी का मशीन ऑपरेटर मशीन समेटने लगा तो बोला आपका कुंआ बाद में करेंगे क्योंकि हमें ओर किसी जरूरी साइट पर जाना है। आरोपी ने कहा कि ये फसल तो चली गई और एक दो माह बाद खोद देंगे। 24 जून 2023 को आरोपी ने कहा आपका टयूबवैल नहीं होगा आप किसी ओर से खुदवा लो, जुलाई में रूपए देने की बात कही। 24 जुलाई को रूपए मांगे तो आरोपी आगबबूला हो गया और गाली गलौच करते हुए रूपए देने से मना कर दिया। जरिए इस्तगासे दर्ज मामले में एएसआई रविन्द्रसिंह को जांच दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!