May 19, 2024

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स 2 सितंबर 2023। देवस्थान विभाग बीकानेर के आयुक्त द्वारा गांव लिखमादेसर में मंदिर के नाम से फर्जी एनओसी प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी से कृषि कनेक्शन लेने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है। आयुक्त ने पुलिस दी परिवाद में बताया कि गांव लिखमादेसर में स्थित जसनाथजी मंदिर राजकीय मंदिर नहीं है और गांव से ही कुछ लोगों ने देवस्थान विभाग का फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर कृषि कनेक्शन लिया जा रहा है। इसी अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। गांव के ही कुछ लोगों ने मंदिर के नाम अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर लिया जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा जांच की गई। जिसमें पाया गया कि प्रमाण पत्र पर अंकित पत्रक व दिनांक, हस्ताक्षर इस कार्यालय के नहीं है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 2 अप्रेल 2019, 4 दिसबंर 2020 और 2 अप्रैल 2022 जो कि क्रमश रामनिवास पुत्र ओंकारनाथ सिद्ध, गुमाननाथ पुत्र प्रह्लादनाथ सिद्ध, और लिछमादेवी पत्नी जगदीश नाथ सिद्ध को विद्युत कनेक्शन के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र फर्जी है, जिसकी फोटोप्रतियां भी साथ दी गई है। उन्होंने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुतकर्ता व जारी करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई से निरीक्षक सोनिया रंगा व मोहनलाल को दी जावें। ये अधिकारी सहायक आयुक्त देवस्थान को अवगत कराएंगे। पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!