May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितबंर 2023। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक कार्मिक की जान ले ली है। गत 21 अगस्त को गोपालसर (द्वितीय) जीएसएस पर कार्यरत 48 वर्षीय हरिसिंह भाटी करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। शुक्रवार देर रात पीबीएम में दौराने ईलाज वह जीवन की जंग हार गया और करीब 10 दिन मौत से संघर्ष के बाद दम तोड़ दिया। हरिसिंह के घर आज सुबह से कोहराम मच गया है और ग्रामीण परिजनों को हिम्मत बंधा रहें है। बता देवें 22 अगस्त से जीएसएस के बाहर किसान बिजली विभाग से न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठे थे। आज किसान सेरूणा थाने पहुंचे व मृतक के ताऊ के लड़के देवीसिंह ने बिजली विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि हरिसिंह ने अनेकों बार विभाग को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की बात कही। मृतक जंफर बदल रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया और हाथ पैर सहित चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने जीएसएस के सभी जीओ, ओसीबी, बीसीबी लंबे समय से खराब पड़े होने की बात कही। निगम का कोई कर्मचारी यहां तैनात नहीं है और ठेकेदार का एकमात्र कार्मिक हरिसिंह यहां कार्य कर रहा था। ग्रामीण मुआवजे सहित जीएसएस में उपकरण ठीक करवाने की मांग कर रहें थे। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है व एएसआई चैनदान पीबीएम में मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रहें है।
चार बच्चों में एक बेरोजगार व तीन विद्यार्थी, गांव में माहौल गमगीन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृतक हरिसिंह का परिवार अतिसाधारण परिवार है और 26 अगस्त को ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से एक लाख दस हजार की राशि भी उनकी पत्नी को सौंपी थी। जिससे हरिसिंह के ईलाज व आने जाने के खर्च का बंदोबस्त हो सकें। शुक्रवार देर रात हरिसिंह मौत की नींद सो गया और परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। हरिसिंह के तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा बेराजगार है और दो बेटे व एक बेटी तो अभी पढ़ ही रहें है। परिवार में एकमात्र सदस्य हरिसिंह ही कमाने वाला था और उसकी मौत से परिवार के सामने अनेक समस्याएं भी खड़ी हो जाएगी। ग्रामीण व किसान आंदोलनरत है और हरिसिंह को न्याय देने की मांग विभाग से कर रहें है।

error: Content is protected !!