श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2023। नेशनल हाइवे पर सेरूणा के पास दो कारें आमने सामने टकरा गई जिसमें सवार पांच जने घायल हो गए है। घायलों को सेरूणा पीएचसी की 108 एम्बुलेंस से सीधे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर से बीकानेर जा रही थी वहीं एक वेगनार बीकानेर की ओर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी। सेरूणा के पास दोनों टकरा गई जिसमें वेगनार सवार डॉक्टर राजेन्द्र सहित पांच घायल हुए है।बताया जा रहा है वेगनार सवार श्रीडूंगरगढ़ में किसी सामाजिक आयोजन में भाग लेने आ रहें थे। सेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र जाट मौके पर पहुंचे व कार्रवाई जारी है। टोल पेट्रोलिंग टीम ने गाड़ियों को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवा कर थाने पहुंचाया व रास्ता साफ करवाया है।