May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2023। नोसरिया जीएसएस के सामने बिजली समस्याओं के समाधान के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों की खबर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रमुखता से प्रकाशन के साथ ही उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी की दखल से विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से वार्ता की। सहायक अभियंता नरेन्द्र सोनगरा सहित विभागीय कार्मिकों ने वार्ता कर ग्रामीणों से घर लौटने की गुजारिश की। सोनगरा ने बताया कि ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल की उच्च अधिकारी राजेन्द्र मीणा से ऑनलाइन वार्ता भी करवाई गई। मीणा ने इन्हें माताजी मोड फीडर अलग करने के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया। मीणा ने जीएसएस पर दो कार्मिकों की नियुक्ति, सिंगल फेस सुचारू रखने, नया ट्रांसफार्मर लगवाने व अन्य मांगो पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही और इस पर सहमति बन गई। प्रदर्शन कर रहें किसानों की अगुवाई कर राजेंद्र नोसरिया ने बताया कि एसडीएम मुकेश चौधरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग को सकारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण लिछमणराम, तुलछाराम, मनोज, सहीराम, देवीलाल, रणजीतसिंह, परमेश्वर, मुखराम, त्रिलोकाराम, रिछपाल, केशराराम, विजयसिंह, हरिराम, मोहनलाल, राजकुमार, ओमप्रकाश, पुसाराम, कमलदेव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र सोनगरा की ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता, बनी मांगो पर सहमति, लौटे अपने घरों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!