October 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी महिला समिति की बैठक का आयोजन महेश भवन में प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर की अध्यक्षता में संपन्न् हुई। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ की शांतिदेवी लखोटिया को समिति में प्रदेश संयुक्त मंत्री का दायित्व देने की घोषणा झंवर ने की। इस दौरान निशा झंवर ने माहेश्वरी समाज की महिलाओं को एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी। झंवर ने कहा कि समाज की युवतियों को भले बुरे की समझ देकर शिक्षा व सामाजिक गतिविधियों से जोड़ें जिससे वे अपने समाज के विकास में योगदान दे सकें। बैठक में प्रदेश सचिव बेबी करनानी, बीकानेर जिलाध्यक्ष कंचन राठी, जिला सचिव विभा बिहाणी, जिला कोषाध्यक्ष श्यामा बाहेती मौजूद रहीं। स्थानीय समिति सदस्यों ने प्रदेश व जिला सदस्यों का स्वागत सम्मान किया। वहीं अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला समिति में श्रीडूंगरगढ़ समिति से शांतिदेवी सहित ललिता सोमाणी व भारती डागा को शामिल किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी में पूनम दरख, कृष्णा पेड़ीवाल, मंजू पेड़ीवाल, हेमलता बिहाणी, मीनाक्षी डागा को लिया गया वहीं जिला कार्यकारिणी में सरला सोमाणी, कंचन तापड़िया, प्रीति सोमाणी, कांता डागा, कांता झंवर, संगीता लखोटिया, किरण देवी सोमाणी। इस दौरान समिति सदस्य महिलाए उपस्थित रही व सभी ने लखोटिया को शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में प्रदेश व जिला सदस्य मौजूद रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेश सदस्यों का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शांतिदेवी लखोटिया को दिया संयुक्त मंत्री का पद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *