May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है शुक्रवार दिन भर की छोटी-बड़ी खास खबरें एक साथ इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में।

आर्य की जयन्ती पर किया वृक्षारोपण कर दी श्रृद्धांजलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। स्वतंत्रता सेनानी एवं भूमि सुधार आंदोलन के सुत्रधार कुंभाराम आर्य की जयंती पर स्थानीय महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी एवं उन्हें नमन करते हुए पौधारोपण किया। छात्रावास समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य ने वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के माध्यम से सार्वजनिक हरित क्रांति की आवश्यकता जताई। इस मौके पर कल्प वृक्ष के साथ छात्रावास में इस सत्र का पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर साहित्यकार श्याम महर्षि, तुलछीराम गोदारा, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, डॉ रविन्द्र कुमार उपाध्याय, चाँदराम चाहर, भंवरलाल जाखड़, मोहनराम सारण, सुशील सेरडिया सहित छात्रावास में अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान छात्रावास में कल्पवृक्ष के पौधारोपण के साथ शुरू किया गया अभियान।

दूषित पेजयल सप्लाई, विभाग उदासीन, जनता में आक्रोश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक और जहां जलदाय विभाग बकाया वसुली के लिए अभियान चला रहा है वहीं दूसरी और शहर में दूषित पेयजल सप्लाई की और विभागीय उदासीनता के कारण शहरवासियों में आक्रोश है। पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिप्रसाद बाहेती ने बताया कि मुख्य बाजार, रानी बाजार, राजा बाजार क्षेत्र में पिछले चार दिनों से दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। इस कारण लोगों की कुंडों में भी स्टाक किया हुआ पानी भी दूषित हो गया है एवं इस संबध में विभागीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं दूसरी और शिक्षाविद दलबागसिंह पूनियां ने विभाग के बकाया वसूली अभियान पर भी सवाल उठाए है। पूनियां ने बताया कि विभाग द्वारा बिल ही वितरित नहीं किए गए है तो ऐसे में आम उपभोक्ता को अपने बकाया के बारे में पता तक नहीं है। ऐसे में बिलों की वसूली कैसे संभव होगी।

पारीक अध्यक्ष, पालीवाल महामंत्री मनोनीत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। श्री छह: न्याति ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने शुक्रवार को अपनी कार्यसमिति विस्तार किया है एवं जिला महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित जिले के तहसील क्षेत्रों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की नियुक्तियां की है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर कस्बे के आईदान पारीक को एवं महामंत्री पद पर एडवोकेट प्रवीण पालीवाल को मनोनीत किया है। साथ ही तहसील की सभी पंचायतों में दो पदाधिकारी पंचायत अध्यक्ष एवं महामंत्री की नियुक्ति करते हुए अपनी कार्यसमिति के गठन के निर्देश दिए है।

बारिश से खिली किसानों की उम्मीदें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। अक्षयतृतीया के मौके पर क्षेत्र के कई गांवों में हल्की बारिश हुई है एवं इस कारण किसानों के चेहरों पर इस बार जमाने की उम्मीदें जगी है। क्षेत्र के गांव कित्तासर भाटीयान में 3-4 अंगुल बारिश हुई वहीं गांव बिगगाबास रामसरा, बिग्गा, धीरदेसर चोटियान, सातलेरां आदि में भी हल्की बारिश के समाचार है। किसानों ने बारिश में शगुन के तौर पर खेतों में बुवाई भी की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में बारिश के बाद गलियों में फैला कीचड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में बारिश के दौरान गौवंश ने लिया पेड़ों का सहारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कित्तासर भाटीयान में हुई 3-4 अंगुल बारिश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर चोटियान में बारिश के बाद खिली ढाणियां।

युवाओं ने ली बेसहारा गौवंश की सुध, शुरू किया अभियान, ग्रामीण बने सहयोगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। अक्षयतृतीया के मौके पर गांव जाखासर के युवाओं ने युवा विकास समिति के बैनर तले  गांव के बेसहारा गौवंश की सुध ली है। युवाओं ने इन गौवंश को आजाद चराने की शुरूआत की है एवं हर अमावस्या को मीठी लापसी खिलाने का अभियान शुरू किया है। इस मौके पर गांव के मुख्य मौजीज नागरिकों ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की एवं सहयोग के लिए आगे आए है। शुक्रवार को चारे के लिए ग्रामीण रामरख सियाग, बीरबलराम सियाग,  हरलाल सियाग, सुरजाराम सारण, पुनमचंद सुथार, कैलाश नाई, सरपंच राजू देवी सारण, मूलसिंह राजपूत, रूपाराम सियाग ने सहयोग किया है। शुक्रवार को सेवा में जुटे इन युवाओं पे पीपल आदि पेड़ों में पानी भी डाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जाखासर के युवाओं ने शुरू किया गौसेवा अभियान।
error: Content is protected !!