May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2024। पढ़ाई की टेंशन और मोबाइल, इंटरनेट के मनोरंजन की बाध्यता में फंसे बच्चों के लिए स्वस्थ मनोरंजन का माध्यम उन्हें प्रत्यक्ष आयोजनों का हिस्सा बनाना ही है। ऐसा ही प्रयत्क्ष मनोरंजन का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आयोजित हो रहे राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में आया सर्कस है। क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को तनावमुक्त माहौल देने के लिए आयोजको द्वारा स्कूलों के लिए सर्कस का विशेष शो रियायती दरों पर करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। मेला आयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि स्कूलों के लिए सर्कस का विशेष शो सुबह 8 बजे, 10 बजे एवं 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके लिए स्कूली बच्चों की टिकटें भी 30% रियायत पर दी जाएगी। रियायती शो बुक करने के लिए कॉर्डिनेटर गोविंद सारस्वत से 9829741551 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस बार लगा बड़ा मेला, झूले बने आकर्षण का केंद्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन गर्मियों की छुट्टियों व नवरात्रा में हर बार ही होता है। लेकिन इस बार का मेला अपने विशेष झूलों के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बार मेला बड़ा लगा है इसमे बड़ो के लिए ब्रेक डांस, बुलेट ट्रेन, आसमानी चकरी, ड्रेगन नाव के साथ साथ बच्चों का ब्रेक डांस, ट्रेन, बिग बाउंसी, जम्पिंग जेक्स सहित कई झूले लगे हैं। मेला शाम को 5 बजे शुरू होता है जो रात 10 बजे तक चलता है। यहां खाने-पीने व खरीददारी का लुत्फ भी क्षेत्रवासी उठा रहे हैं।

error: Content is protected !!