April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। कोरोना महामारी के संकटकाल में आई विपत्तियों को अवसर में बदल कर युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। इसी विषय पर चर्चा हुई श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ऑनलाइन संगोष्ठी में। फाउंडेशन के विधानसभा स्तरीय स्वयंसेवक रतन सिंह नोसरिया ने बताया कि श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना महामारी की विपत्तियों को अवसर में बदलने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया व समाज के युवाओं में संस्कार निर्माण, इस संकट से उभरने हेतु एक दूसरे का परस्पर सामाजिक सहयोग करने, सोशियल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने, युवाओ हेतु रोजगार आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। गुरुवार को आयोजित इस बैठक में श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य रेवंत सिंह पाटोदा, राम सिंह चरकड़ा व श्री डूंगरगढ़ टीम के अग्रसिंह कोटासर, जेठूसिंह पूंदलसार, विक्रमसिंह श्रीडूंगरगढ़, विक्रमसिंह बिग्गा, अशोक सिंह मिंगसरिया, संदीपसिंह पुनदलसर, संदीपसिंह मिंगसरिया, विक्रमसिंह सत्तासर, दशरथसिंह पुन्दलसर आदि शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने समाज की समस्याओं से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने श्रीडूंगरगढ़वासियों से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!