श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बे में चलाए जा रहे “मोबाइल स्वास्थ्य जांच शिविर” के तहत शुक्रवार को स्थानीय सूर्या पब्लिक स्कूल में शिविर आयोजित किया गया।संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, गृभवती महिलाओं एवं सामान्य रोगियों सहित कुल 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर में डॉ.गौरव सैनी,जीएनएम भारती गुर्जर, महेंद्र ढाका, पूनमचंद बाल्मीकि, मोहनलाल, परमेश्वरी रेगर, पूजा राजपूत एवं मंजू स्वामी ने अपनी सेवाएं दी। गत 23 अप्रैल से जारी विभिन्न वार्डों के इन शिविरों में अब तक लगभग एक हजार रोगियों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की जा चुकी है। आगामी जांच शिविर आडसर बास में शुरू किए जाएंगे।
