देखें फ़ोटो। कोरोना मुक्त है क्षेत्र और प्रशासन है सख्त, बाजार में हो रही है कार्यवाही, बाइक से बजे पटाखे तो अब खेर नहीं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। कस्बे के बाजार में क्षेत्र में कोरोना जंग के सेनापति स्वयं अपने योद्धाओं के साथ तैनात है और एक बाइक पर 2 या 3 जने सवार नजर आते ही उन्हें रोक कर उन पर कार्यवाही की जा रही है। जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं दिखाई दे रही है या जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने है उन सब पर कार्यवाही कर उन्हें आगे से लॉकडाउन का पालन करने बाबत पाबन्द किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, तहसीलदार मनीराम खींचड़, सीओ धर्माराम गिला ने नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, व सोशल डिस्टेंसिंग को लोगों द्वारा अपने जीवन में स्वीकार करने की अपील करते हुए समझाईश की।

बाइक से बजे पटाखे तो अब खेर नहीं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। उपखंड अधिकारी व सीओ धर्माराम गिला ने क्षेत्र में पटाखे छोड़ने वाली बाइक चलाने वालें युवाओं को सख्त निर्देश दिए है की ऐसा करने पर उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आज पटाखों वाली बाइक, जिन बाइकों पर 1 से अधिक सवार दिखे उन पर, बाइक पर नम्बर की जगह नाम लिखे होने पर चालान काटे गए। ज्ञात रहें कालू बास के नागरिकों ने देर रात गलियों में पटाखे छोड़ते गुजरने वाले लड़कों के बारे में कई बार शिकायतें की है। हालांकि बीकानेर सहित सभी बड़े शहरों में इन बाइकों पर रोक है प्रशासन द्वारा उन पर कार्यवाहियां भी की जाती है। अब कस्बे में भी गिला ने सभी युवाओं को साइलेंसर नहीं लगवाने के निर्देश देते हुए सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में हर ओर घूम कर बाजार का निरीक्षण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेवजह घूमने वाले वाहनों से भी समझाईश की गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाहर सामान रखने वालों को भी समझाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिना नम्बर नाम लिखने वाली गाड़ी पर कार्यवाही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक से अधिक बाइक पर सवार मिले उनके चालान काटे गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानों पर बिना मास्क मिले उनके चालान काटे गए।