April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2021। विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्याओं का पूरी तरह से निराकरण हो इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है। महिया ने
4 ओर गांवों में ट्यूबवेल की स्वीकृति दिलवाई है। जिनके लिए राज्य सरकार ने 1.18 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। इन स्वीकृतियों के लिए महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला का क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। विधायक महिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विधानसभा क्षेत्र के बादनूं, लालमदेसर छोटा, लालासर सांथरी व मेउसर में ग्रामीणों की मांग के अनुसार एक-एक ट्यूबवेल की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी करवाई गई है। इन ट्यूबवेलों के निर्माण के लिए 01.18 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। अब जल्द ही इनके वर्क ऑर्डर जारी करवाकर ट्यूबवेल निर्माण किया जाएगा। बता दें कि गत दिनों श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर 21 गांवों में 24 ट्यूबवेलों हेतु राज्य सरकार ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर 6 करोड़ से अधिक राशि मंजूर की थी। कई स्थानों पर ट्यूबवेलों का निर्माण कार्य भी महिया के निर्देशों पर शुरु हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!