श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुन 2021 श्रीडूंगरगढ़ पेयजल विभाग के अधिकारी आज शाम कस्बे की गलियों में निकलेंगे और अवैध कनेक्शन व बूस्टर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। विभाग के सहायक अभियंता प्रीतमसिंह ने बताया कि पाइप लाइन के अंतिम छोर के उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंचता व उन परिवारों के हिस्से का पानी बीच में अवैध रूप से ले लिया जाता है। अब उन परिवारों को पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। आज शाम से कार्रवाई प्रारंभ होगी व लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइनों में अवैध कनेक्शनों को काटा जाएगा व अवैध रूप से बूस्टर लगा कर पानी खींचने वालों के बूस्टर जब्त किए जाएंगे।