बिजली के टूटे पोल के लिए पड़ौसी पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2021। क्षेत्र में बाना गांव की रोही में तूफान के कारण टूटे बिजली के पोल को कब्जाने के विवाद में अपने पड़ौसी की ढाणी में घुसकर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि बाना निवासी सीताराम जाट के खेत में तूफान के कारण बिजली का पोल टूट गया था, जिसे निगम द्वारा बदल कर नया लगा दिया गया था। मौके पर पड़े टूटे पोल को उसका पड़ौसी जसनाथ ले जा रहा था तो सीताराम ने मना किया। इस पर जसनाथ तथा उसके भाई शंकरनाथ और जसनाथ के बेटे मामराजनाथ ने सीताराम जाट की ढाणी में घुस कर मारपीट की थी। जांच करते हुए तीनों आरोपियों द्वारा मारपीट करना पाया गया और तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।