April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रैल 2024। पूरे बीकानेर जिले के थानों में दर्ज सोमवार की सभी अपराध खबरे पढ़े एकसाथ और रहें सावधान।

सामान लेने बाजार गए युवक को पीटा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटगेट थाने में गोविंदनारायण शुक्ला पुत्र लक्ष्मीनारायण शुक्ला ने तीन चार जने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल की शाम 4.30 बजे मेरा बेटा तोलियासर भैंरूजी गली से सामान लेने गया था। वहीं उसे तीन चार जनों ने घेर कर पीटा और उसकी जेब से नगदी, गले से चैन छीन। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चश्मा तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौप दी।

साइड में रूके हुए पिता को बाइक चालक ने मारी टक्कर, पुत्र ने करवाया मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेएनवीसी थाने में लक्ष्य जोशी पुत्र भूषण जोशी निवासी जेएनवीसी ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 3 अप्रैल को एलआईसी ऑफिस के पास उसके पिता अपनी मोटरसाइकिल लेकर साइड में रूके हुए थे। उसी समय एक चालक ने अपनी मोटरसाइकिल लेकर तेज गति व लापरवाही से चलाकर उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को दे दी है।

फर्जी वसीयत बनवा कर हड़प लिया मकान व जायदाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाना क्षेत्र में सरोज उपाध्याय पत्नी राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी सिटी कोतवाली ने इसी कॉलोनी निवासी मोहनीदेवी पत्नी दाऊदयाल उपाध्याय, तरूण कुमार पुत्र मोहनलाल यादव निवासी बीकानेर, हरिकिशन पुत्र पूनमचंद उपाध्याय निवासी मुक्ताप्रसाद नगर, मनोज पुत्र फुसाराम कठातला निवासी श्रीबालाजी, प्रवीण उपाध्याय पुत्र कैलाश उपाध्याय निवासी देशनोक, इंद्र कुमार पुत्र चेतनराम वाधवा निवासी शास्त्री नगर, जुगल पुरोहित पुत्र सोहनलाल निवासी सोनगिरी कुआं बीकानेर, मगनलाल पुत्र सूरजमल ब्राह्मण के खिलाफ आरोप लगाए है। पार्थिया ने पुलिस को बताया कि उसके पति के हक में बनी हुई उसके ताऊ की वसीयत की फर्जी वसीयत बनाकर आरोपियों ने मकान व जायदाद अपने नाम करवा ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी नरेश कुमार को दे दी है।

पीछा कर तोड़ दी गाड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाल थाने में चतराराम पुत्र जगदीशराम निवासी नाडिया ने जयमलसर निवासी विक्रम सिंह, सुरेश, मुंडसर प्रताप सिंह, शिवसिंह, अर्जुन के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी का पीछा किया व गाड़ी तोड़फोड कर 2500 रूपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कालूराम को दे दी है।

रोड किनारे खड़े परिवार को मारी टक्कर, एक की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू थाने में काशीराम पुत्र गणपतदास स्वामी निवासी सात्यू ने एक बोलेरो कैंपर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि चालक की बोलेरो ने सोमवार रात करीब 8 बजे तेज गति से दौड़ते हुए टायर फट गया। जिससे बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे साइड में खड़े परिवादी व उसके परिजनों पर पलट गई। जिससे परिवादी के चाचा के लड़के की मौत हो गई व अन्य परिजन घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हवासिंह को दे दी है।

घर में घुसकर चोरों ने नगदी व गहने चुराए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रणजीतपुरा थाने में मोहनराम पुत्र रामचंद्र विश्नोई निवासी गज्जेवाला ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 9 अप्रैल की रात 11 बजे उसके घर में चोर घुसे और सोने चांदी के गहने सहित 18,000 नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल गोकुलचंद को दे दी है।

error: Content is protected !!