



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ह्रदय रोगियों व लेप्रोस्कोपिक से सम्बंधित मरीजों के लिए बड़ी खबर तुलसी सेवा संस्थान से आई है। प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि गुरूवार को हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक निःशुल्क शिविर का आयोजन होगा। शिविर वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र पुनियां व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अखिलेश शेखावत अपनी सेवाएं देंगे। गांधी ने जानकारी दी देते हुए बताया कि शिविर में हृदय रोग व लेप्रोस्कोपिक रोगों से सम्बंधित अनेक सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।