March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2022। मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुरूप आज क्षेत्र में जबरदस्त बरसात हुई है। जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और तेज बरसात ने एकबार तो बाजार की सभी गतिविधियां रोक सी दी है। श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित गांव केऊ, रीड़ी, उदरासर, बिग्गा, पुदंलसर, बाडेला, गुसाईंसर बड़ा, लोढेरा सहित आस पास के प्राय सभी इलाकों में जमकर बरसात हुई। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास, बिग्गाबास, आड़सार बास के नीचले इलाकों में पानी भर गया है। कई दुकानें व घरों में पानी घुस गया है। गांव रिड़ी में राजकीय स्कूल के आगे पानी भर गया है और स्कूल के भीतर पानी के होद की छत गिर गई है। क्षेत्र में लगातार 12 अगस्त से मौसम खुशनुमा है और बूंदाबांदी व बीच बीच में हल्की बरसात भी हुई। कस्बे में आज झमाझम बरसात लगातार जारी है और बाजार भी पानी से लबालब हो गया है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव का असर बीकानेर व चुरू जिले पर नजर आना बताया है और अगले दो दिन भी भारी बरसात की संभावनाएं जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी में राजकीय स्कूल में बने पानी के होद की छत गिरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा की गुवाड़ में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लोढेरा की गुवाड़ में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार पानी से हुआ लबालब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास में गलियां भरी पानी से लबालब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में बिग्गाबास की गलियों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे क्षेत्र में जमकर बरस रहें है बादल। फोटो-बजरंग कलवा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पुनंदलसर में जमकर बरस रहें है बादल। फोटो- अब्दुल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में जलमग्न हुई गलियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के वार्ड 9 मोमासर बास में दुकान में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में स्कूल के आगे भरा पानी, बच्चे हुए परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वाहन चालकों ने दिन में जलाई लाइटें, हुए खासे परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गलियां जलमग्न हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गाड़ियां डूबी पानी में, जन जीवन प्रभावित।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!