April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 दिसम्बर। राजकीय विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्‍यालय के प्रयास अब रंग लाते नजर आ रहे हैं। एसीबी की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। बीते तीन दिन में एसीबी मुख्‍यालय को भ्रष्टाचार की 7 शिकायतें मिल चुकी है। अब अनुसंधान टीम इन शिकायतों की जांच में जुट गई है। जांच भी गोपनीय तरीके से की जा रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने नए साल के पहले ही दिन उक्त नंबर आमजन के लिए सार्वजनिक किए थे। इसके बाद से शिकायतें आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
एसीबी ने बीते वर्ष 48 राजपत्रित अधिकारी, 264 अराजपत्रित और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के आरोप में कार्रवाई की थी। आंकडों के मुताबिक, सबसे अधिक 90 ट्रेप पुलिस विभाग में हुए, जबकि राजस्व विभाग के 53, पंचायत राज के 30, ऊर्जा विभाग के 19, शिक्षा विभाग के 14, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय के 12, चिकित्सा विभाग के 10 अधिकारी-कार्मिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अन्य विभागों से संबंधित 81 मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!