श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 जनवरी 2020। पुन्दलसर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक लाख इक्कीस हजार की सहायता देते हुए श्रीमती ईन्द्र कंवर पत्नी अर्जुन सिंह शेखावत ने कहा कि गांव में शिक्षा के दीप जलते रहे। गांव में ईन्द्र कंवर ने महिला शिक्षा को भी बढ़ावा देने की अपील ग्रामीणों से की। दोनों दानदाताओं ने इस राशि से निर्मित प्याउ व वाटर कूलर विद्यालय को समर्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से रिटायर हो रहे अध्यापक पूनाराम लुहार ने अलमारी विद्यालय को भेंट दी। ग्रामीणों ने भामाशाहों का सम्मान किया और इस अवसर पर पुन्दलसर सरपंच शिवनारायण ने गांव के स्कूल के विकास के लिए भामाशाहों से आगे आकर कार्य करवाने की बात कही। पूर्व सरपंच हिम्मता गोदारा, गोविन्द सिंह, मदन सिंह, रामसिंह, गिरधारी सिंह, रेवन्त सिंह, रामकरण गोदारा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र माकड़ ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक किशनलाल तेतरवाल ने किया।