समर्थन मूल्य खरीद एसोसिएशन को भुगतान का इंतजार, आज जिलाकलेक्टर से की मांग , पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। समर्थन मूल्य खरीद एसोसिएशन को परिवहन व हैंडलिंग का भुगतान 6 माह से नहीं किया गया है। आज एसोसिएशन के बीकानेर कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई की अध्यक्षता में एक बैठक की गई है। एसोसिएशन ने समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली खरीद वर्ष 2020 का परिवहन एवं हैडलिंग का भुगतान शीघ्र करने की मांग जिलाकलेक्टर से की है। विश्नोई ने कहा की बीकानेर जिले के सभी खरीद केंद्रों पर ठेकेदारों ने सरकार का कार्य पूरा किया परन्तु 6 माह से अधिक हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है जोकी प्रशासन के अधिकारियों की घोर लापरवाही है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री किशन खिलेरी ने कहा कि नेफेड, राजफैड व सहकारी समितियों के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने के कारण ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा है जिस वजह से ठेकेदार मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो रहें है। ठेकेदार विक्रम घोड़ेला ने कहा ठेकेदारों का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए अन्यथा ट्रक चालकों व मजदूरों के साथ मिलकर संबंधित कार्यालयों के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कंस्वा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोजू खान संगठन महामंत्री ख्यालीराम महिया, संरक्षक मूलचंद डोगीवाल, ठेकेदार हेमराज मीणा, फिरदोस टावरी, ओपी खीचड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।