श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज जलदाय विभाग की कार्रवाई में 17 बूस्टर जब्त किए गए है। विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों द्वारा आज आंखों के अस्पताल के पास जॉन 1 में कार्रवाई की गई। विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रीतम सिंह ने बताया कि इस जॉन से लगातार पेयजल आपूर्ति की शिकायतें आ रही थी तथा आज बूस्टर बन्द करवाने के बाद लाइन के अंतिम घरों तक पानी पहुंचा है व उन घरों में भी आपूर्ति हो सकी है। उन्होंने कहा कि बूस्टर जब्त करने के बाद अगर पुनः बूस्टर लगाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता देवें कई इलाकों में लाइन गहरी चले जाने के कारण बूस्टर मजबूरी भी बन गए है तथा सोशल मीडिया पर विरोध भी देखने को मिल रहा है। एक ओर तो कई घरों में बूस्टर के बिना पीने का पानी भी नहीं आता वहीं कई घरों में बूस्टर से पानी खींच कर गलियां, नालियां, चौकियां, गाड़ियां धोई जाती है। ऐसे में जनता को स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिससे पेयजल व्यर्थ ना बहे और सभी के घरों तक पानी भी पहुंचे।




