शनिवार को इनको लगेगा सुरक्षा का टीका, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। आवश्यक सेवाओं से जुड़े नागरिक लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहें थे उन सभी के लिए राहत की खबर आई है। श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को इन्हें कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। बता देवें गत 20 मई को उपखंड कार्यालय द्वारा निजी एवं सरकारी विभागाें के अधिकारियाें काे दाे दिनाें में अपने अपने विभाग की सूची एक्सल शीट में मांगी गई थी। बता देवें कि फ्रंटलाईन वर्कस में जनप्रतिनिधियाें काे, मीडियाकर्मी, अखबार हाकर्स काे, ईमित्र संचालकाें काे, किराना व्यापारियाें, राशन डीलराें, आटा चक्की संचालकाें काे, सब्जी बेचने वालाें काे, डेयरी बूथ संचालकाें काे, स्ट्रीट वेंडराें काे, मंडियाें में काम करने वाले व्यापारियों व अन्य व्यक्तियाें काे, दवाईयाें के दुकानदाराें, पेट्राेल पम्प व एलपीजी गैस वितरण करने वाले कार्मिकाें काे, इंदिरा रसाेई के कार्मिकाें काे, शिक्षा विभाग के कार्मिकाें काे, जलदाय विभाग, विदयुत विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, बैंकाें, रेलवे कार्मिकाें काे शामिल किया गया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि शनिवार को ये लोग श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल के सामने स्तिथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9 बजे से 4 बजे के मध्य अपना टीका लगवा सकेंगे।