April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 मार्च 2020। क्षेत्र में धारा 144 को देखते हुए कई जागरूक नागरिक अपने घरों के तय समारोह भी कैंसिल कर रहे है। राज्य में चारों ओर लॉक डाउन की स्थिति में भी लोगों की लापरवाही देखी जा रही है वहीं कुछ लोग जागरूकता की भी मिसाल पेश कर रहें है। श्रीडूंगरगढ के जेतासर गांव में महिराम जाखड़ ने सूचना दी है कि उनके पुत्र देवकरण व पुत्री सुमन का विवाह 2 अप्रैल को होना तय किया गया था। परन्तु कोरोना के कारण लॉकडाउन को देखते हुए विवाह समारोह को स्थगित कर दिया व सभी मेहमानों को व्हाटसअप पर संदेश देकर नहीं इस बारे में सूचना दे रहें है। वहीं ग्राम लाधड़िया में भी चैनदास व केसर दो भाई बहनों का विवाह 1 अप्रैल को होने वाला था। घर में सभी तैयारियों को पूर्ण किया जा चुका था परन्तु परिवार के भंवरदास पुत्र हरिदास स्वामी ने विवाह को स्थगित कर आगामी तारीख निकालने तक मेहमानों को सूचित कर रहे है। इन नागरिकों ने जागरूकता का परिचय दिया व देश के वर्तमान हालात में प्रशासन का सहयोग किया है।
वहीं एक और राशन की खुली दुकान पर भीड़ लगी है और प्रशासन भी आग्रह कर रहा है कि लोग जरूरी हो तो ही घर से बाहर आएं। डॉक्टर राशन की भीड़ को झुंड में नहीं खड़े होने की सलाह दें रहें है और लोगों से दूरी रखने का आग्रह बार बार कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेसहारा पशुधन भी भूख से सामना कर रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किराणा की दुकानों पर दूरी बनाएं रखें, आपकी जागरूकता ही बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!