May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2024। ओट्स का पानी, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए और बी के साथ कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल और बढ़ते वजन को भी नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाश्ते में इसे दूध के साथ तो आपने भी कई बार खाया होगा, लेकिन आज इस आर्टिकल में आपको ओट्स के पानी से होने वाले 5 लाजवाब फायदों के बारे में बताएंगे, जिससे आप भी अपनी सेहत में चार चांद लगा सकते हैं और कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें।

डायबिटीज कंट्रोल करने में फायदेमंद

ओट्स के पानी का सेवन करके आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें, यह इंसुलिन स्पाइक को रोकता है, ऐसे में आप भी अपने डॉक्टर से एक बार सलाह लेकर फाइबर से भरपूर इस ओटमील वॉटर को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

डिटॉक्स की तरह काम करता है

आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में शरीर में कई विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं। ऐसे में ओट्स का पानी एक बढ़िया डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में भी काम करता है। इसके सेवन से फ्री रेडिकल डैमेज को भी सीमित किया जा सकता है। साथ ही, एंटीऑक्सीडेंट रिच होने के कारण यह आपको कई बीमारियों से भी बचाता है और शरीर को हाइड्रेट भी करता है।

वेट लॉस में लाभकारी

वजन कम कर रहे लोगों के लिए भी ओट्स का पानी किसी औषधि से कम नहीं है। यह फाइबर से भरपूर होता है, जिसे पाने के बाद आपको काफी देर तक भूख नहीं लगती है और बेली फैट तेजी से कम होता है। इसे पीने के बाद काफी देर तक पेट भरा रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग से भी बच जाते हैं और वेट लॉस आसान हो जाता है।

कोलेस्ट्रॉल को करता है कम

हार्ट से जुड़ी परेशानियों में भी ओट्स वॉटर काफी उपयोगी होता है। रोजाना इसके सेवन से आप बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें, कई स्टडीज भी इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं कि ओट्स का पानी दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी लाभकारी है।

पाचन तंत्र को बेहतर करता है

पाचन या डाइजेशन को दुरुस्त करने में भी ओट्स का पानी काफी फायदेमंद होता है। बता दें, कि इससे न सिर्फ कब्ज की समस्या से राहत पाई जा सकती है, बल्कि गट में अच्छे बैक्टीरिया के विकास को भी बढ़ावा मिलता है, जिससे पाचन बेहतर होता है। ऐसे में अगर आपको भी अक्सर कब्ज या पेट से जुड़ी परेशानी रहती है, तो रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!