September 19, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जून 2020। राजगढ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की लोकप्रियता ने श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है। वे युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे और उनके निधन पर सीबीआई जांच की मांग यहां खूब उठी। आज हमारे क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में बजरंग दल के युवा नए डिजायन के दाना-पानी रखने के 101 परिंडे बना कर विश्नोई की स्मृति में टांग रहे है। गांव के युवा सांवरमल तिवाड़ी, रामवतार तिवाड़ी, गजानंद स्वामी, बनवारी पारीक, ठाकूरदास, नानूदास ने ड 101 परिण्डे बनवाएं है और गांव सहित श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर भी टांग रहे है। युवा बनवारी पारीक ने कहा कि देश के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा हमारे दिलों में सदैव जिंदा रहेगी। सांवरमल ने बताया कि परिण्डे हम वहीं बांध रहे है जहां कोई उनमें दाना पानी भरने की स्वीकृति दे रहें है। गांव में युवाओं के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। सार्वजनिक स्थानों के वृक्षों पर ये परिंडे बांधते ही आस पास के घरों के ग्रामीणों ने सहर्ष इन्हें भरना स्वीकार किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर के युवाओं ने विष्णुदत्त विश्नोई की याद में नए डिजाइन के 101 परिण्डे बनवा कर बांध रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में नीम पर परिंडा बांधते ही दाना चुगने आए पंछी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!