May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2024। मुख्य बाजार के पुराने बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद आज पुन: उसी स्थान पर ठेले व गाड़े लगाने की सूचना मिलने पर अतिक्रमण रोधी दस्ता पुलिस के साथ बाजार पहुंचा है। यहां दस्ते द्वारा इन ठेलों को यहां से हटने के निर्देश देने के साथ हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सब्जी व फलों के ठेले दस्ते के ट्रैक्टर में डाल कर ले जाए जा रहें है। मुख्य बाजार में मौके पर भीड़ हो गई है। पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद है। पालिका के सफाई निरीक्षक कमल चावरियां ने बताया कि मौके से सब्जी सहित 3 ठेले हटाए गए है व अन्य ठेले भी हटाए जाएंगे। चावरियां ने कहा कि पुराने बस स्टैंड, गांधी पार्क के आस पास व एसबीआई बैंक के आस पास अतिक्रमण हटाने के निर्देशों की पालना में कार्रवाई की गई है। चांवरिया ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को सख्त संदेश है कि अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर पुन:अतिक्रमण नहीं करने दिए जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुराने बस स्टैंड पर हो रही है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने की मुख्य बाजार में कार्रवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सब्जियों व फलों सहित ठेले डाले ट्रॉली में।
error: Content is protected !!