श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जून 2020। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होने के आसार लॉकडाउन खुलने के साथ ही नजर आए है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में श्रीडूंगरगढ के लखासर में फर्टिलाइजर के कारखाना लगने की घोषणा की है इससे क्षेत्र में युवा रोजगार से जुड़ सकेंगे। तथा हमारे क्षेत्र में कृषि क्षेत्र अत्यधिक होने से इसके सफल होने की बड़ी संभावनाऐं भी नजर आ रही है। मेघवाल ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के लखासर और हनुमानगढ़ के सतीपुरा में पोटाश के बड़े केंद्र मिले हैं। लखासर में जल्दी ही फर्टिलाइजर का कारखाना लगने वाला है। कोराना के कारण चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजऱ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने अपने साल भर के कार्य को ई-बुक के माध्यम से लॉन्च की है। सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि किताब छपाना सम्भव नहीं था, इसलिए ई-बुक जारी की है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फ्लोर मैनजमेंट का काम भी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इस वर्ष धारा 370, तीन तलाक व राममंदिर जैसे मुद्दे आये। वहीं बीकानेर से दुरंतो का चलना एक बड़ी उपलब्धि है।
Leave a Reply