May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2024। आज मुख्य बाजार में अतिक्रमण रोधी दस्ता पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जम कर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद गांधी पार्क, सिंधी कटले के आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गई है। व्यापारियों ने प्रशासन के दस्ते पर व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया एवं आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी पार्क के पास बंद पड़ी दुकान की चौकी पर पास के दुकानदार का काउंटर पड़ा था। जिसे दस्ते ने अतिक्रमण मानते हुए जब्त कर लिया। इस दौरान उस व्यापारी ने चाकू निकाल लिया और प्रशासन की कार्यवाही को दादागिरी बताते खुद की नस काटकर जान देने की धमकी दी। पालिका कर्मियों ने बताया कि दुकानदार दुकान से बाहर तीन फुट से अधिक अतिक्रमण कर रखा है। उसे तीन दिन पूर्व भी हटा लेने के निर्देश दिए गए परंतु उसने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। आज कार्रवाई के दौरान हुए वाकये के दौरान पुलिस भी मौजूद रही और व्यापारियों के उग्र विरोध को देखते हुए हल्के धमकाने के अंदाज में सक्रिय हुई। दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल विधायक कार्यालय गए है एवं प्रशासन के दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। व्यापारियों ने बाजार बंद की चेतावनी दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारियों ने लगाए दस्ते पर आरोप, विरोध स्वरूप बंद की दुकाने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क के आस पास बंद की दुकाने, व्यापारियों ने जताया विरोध।

error: Content is protected !!