May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2024। बिगड़ी बना दे माँ करणी.. भजन के साथ प्रारंभ हुई दूसरे दिन की श्रीकरणी कथा में करणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया। आड़सर बास में स्थित श्रीकरणी माता मंदिर में आयोजित कथा में सोमवार कथावाचक रविशंकर पारीक ने आम जीवन से जुड़े पारंपरिक रीति रिवाजों के बारे में बताते हुए माँ के जीवन से जुडे अनेक प्रसंगो की कथाएं सुनाई। पारीक ने सनातन रिवाजों को पूर्णत: वैज्ञानिक बताते हुए कहा कि अब तो दुनिया भर में हमारी परंपराओं को ही मानव जीवन के लिए प्रेरणीय माना जाने लगा है। उन्होंने गौसेवा की प्रेरणा देते हुए हर घर में गौपालन किए जाने का महत्व बताया। करणी माता द्वारा जनहित में किए गए चमत्कारों के बारे में बताए तो श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए। कथा के दौरान भजन कलाकार कितासर के नंदकिशोर ने चिरजां गाई तो उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों ने जमकर घूमर किया। कल की कथा में जांगल प्रदेश में नेहड़ी स्थापना की कथा का वर्णन किया जाएगा। इस दौरान अनेक दानदाताओं ने कथा में सहयोग की घोषणा करवाई। दूसरे दिन कथा में बड़ी संख्या में करणी भक्तों ने भाग लिया। कथा आयोजक मंडल के सदस्यों ने व्यवस्थाओं को संभाला।

error: Content is protected !!