महेश नवमी पर आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित, देशी के साथ प्रवासियों ने भी जीते पुरस्कार।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जून 2020। श्रीडूंगरगढ माहेश्वरी सभा के सहयोग से स्थानीय माहेश्वरी महिला समिति ने महेश नवमी पर्व पर आयोजित की मेहंदी, ड्राइंग तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित कर दिया है। समिति अध्यक्ष भारती डागा ने बताया कि गत 31 मई को महेश नवमी पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में श्रीडूंगरगढ के माहेश्वरी समाज के श्रीडूंगरगढ़ से तथा प्रवासियों ने भी बढ चढ कर भाग लिया। प्रविष्टियां अधिक होने के कारण परिणाम में दो दिन का विलंब हो गया है। डागा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में जज बीकानेर से समिति की जिला संगठन मंत्री ज्योति दरगड़, नोखा से जिला संयोजिका मंत्री कृष्णा झंवर तथा नापासर से सुमन मूंदड़ा रहीं। डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहंदी में प्रथम काजल झंवर, द्वितीय सरिता गट्टानी, तृतीय वर्षा करनानी रही है। ड्राइंग ग्रुपए में प्रथम भिवंडी से काव्य लोहिया, द्वितीय बरानपुर से विभा तापड़िया, मध्यप्रदेश से तृतीय स्थान पर रोनक बिहानी रहे। ड्राइंग ग्रुप बी में प्रथम सुषमा बिहानी, द्वितीय भूमिका व अंकुश मोहता, तृतीय भिवंडी से मुस्कान मोहता विजयी रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सूरत से दिशा डागा, द्वितीय श्रीडूंगरगढ से मानवी पेड़ीवाल तथा तृतीय स्थान पर श्रेष्ठ राठी श्रीडूंगरगढ से विजयी रहें है। ऑनलाइन प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को सभा व समिति के पदाधिकारियों ने बधाईयां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहें मेंहदी के हाथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय रहें विजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहें चित्र।