April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी नागरिक देश के कोने कोने में बसे हुए है एवं वहां अपने अपने व्यवसाय में सफलताएं हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ा रहे है परंतु होली या अन्य त्योहार पर उनका मन गांव की मिट्टी को याद करता है और उत्सव गांव में मनाने का उनका प्रयास भी रहता है। ऐसे में हर बार त्योहार के सीजन में ट्रेनों में टिकटों की मारामारी रहती है एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रवासी नागरिक टिकटों के अभाव में गांव आने से वंचित रह जाते है। ऐसे में इस होली रेलवे ने प्रवासियों के लिए बड़ी खबर देते हुए विभिन्न गाड़ियों में अतिरिक्त डब्बे लगाने की जानकारी दी है। यात्राओं से जुड़े समस्त प्रकार की सुविधाओं को एक क्लिक पर उपलब्ध करवाने वाले श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के स्टार्टअप चोखी यात्रा डॉटकॉम के महेश बोहरा ने बताया कि होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर दिल्ली ट्रेन संख्या 22471 में 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं दिल्ली-बीकानेर ट्रेन संख्या 22472 में 3 मार्च से 2 अप्रेल तक स्लीपर क्लास के तीन डब्बे बढ़ाए है। इसी प्रकार हिसार कोयम्बटूर 22475 में 1 मार्च से 29 मार्च तक व कोयम्बटूर हिसार ट्रेन 22476 में 4 मार्च से 1 अप्रैल तक एक डब्बा सैकेंड एसी का, बीकानेर-दादर ट्रेन 12495 में 1 मार्च से 31 मार्च तक, दादर-बीकानेर 12496 में 2 मार्च से 1 अप्रेल तक एक डब्बा थर्ड एसी व तीन डब्बे स्लीपर क्लास के बढ़ाए गए है। बीकानेर कोलकाता ट्रेन 12495 में 2 मार्च से 30 मार्च तक व कोलकाता-बीकानेर ट्रेन 12496 में 3 मार्च से 31 मार्च तक एक थर्ड एसी का डब्बा बढ़ाया गया है। बीकानेर-पुरी ट्रेन संख्या 20471 में 5 मार्च से 26 मार्च तक एवं पुरी-बीकानेर 20472 में 8 मार्च से 29 मार्च तक एक डब्बा थर्ड एसी का बढ़ाया गया है। बीकानेर बांद्रा 22473 में 6 मार्च से 27 मार्च तक एवं बांद्रा से बीकानेर 22474 में 7 मार्च से 28 मार्च तक एक डब्बा थर्ड एसी का बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!