धोलिया, उदरासर, बीरमसर व जालबसर में चिरंजीवी योजना में हर घर को जुड़ने का किया आह्वान, गली गली दिया राहुल का संदेश।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। आज क्षेत्र के गांव धोलिया, उदरासर, बीरमसर व जालबसर में ग्रामीणों से कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना चिरंजीवी योजना से हर घर को जुड़ने का आह्वान कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने किया। भादू ने कहा कि गहलोत सरकार की मंशा है कि हर घर के लिए ईलाज सुलभ व सुगम हो। गांवो में गली गली घुमे भादू ने ग्रामीणों को भारत जोड़ो यात्रा का विस्तारित रूप भी समझाया। भादू ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केन्द्रीय नेताओं ने इसी यात्रा के अगले चरण में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत घर घर जाकर राहुल का संदेश देने की बात कही। इस दौरान भादू के साथ रहें उदरासर सरपंच किशनाराम गोदारा, पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा, रामनारायण गोदारा, रामचंद्र गोदारा, परमाराम, सहीराम गोदारा, महीराम गोदारा, देदाराम गोदारा, गोपालराम गोदारा, रामरख सारण, सुगनाराम गोदारा, रामनारायण गोदारा, रामूराम गोदारा, पूर्व सरपंच रामचंद्र धेतरवाल,, सुरजाराम डोटासरा, हरिराम खोड, जोराराम घेतरवाल, निमाराम लुखा, पिथाराम सारण सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।