बार बार कटौती से परेशान किसान, ग्रामीणों ने घेरा जीएसएस, सारस्वत व माचरा ने जताया रोष।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। तेजी से बढ़े तापमान के कारण फसलें सुखने की कगार पर पहुंच गई है एवं फसलों को जिंदा रखने के लिए बिजली से हो रही सिंचाई ही आखिरी दवाई बची है। लेकिन ऐसे में भी किसानों को बार बार कटौती कर दी जा रही कम वोल्टेज की बिजली व कटौती के नाम पर अधुरी सप्लाई के कारण खेतों के हालात और बदतर हो रहे है। ऐसे में लोढ़ डिस्पैच के नाम पर की जा रही कटौती एवं ट्रिपिंग से परेशान किसानों व ग्रामीणों ने सोमवार को धीरदेसर पुरोहितान जीएसएस का घेराव कर लिया। ग्रामीणों की अगुवाई करते हुए भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत एवं आरएलपी नेता विवेक माचरा ने सिंगल फेस में 24 घंटे बिजली देने, कृषि कुओं पर 6 घंटे र्निबाध सप्लाई देने, Ld के नाम पर कटौती बंद करने, वोल्टेज बढ़ाए जाने की मांग की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जेईएन पहुंचे एवं ग्रामीणेां की मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए आगामी दो दिनों में व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजयूमो जिला महामंत्री भवानीप्रकाश तावणीयां, भगवान सिंह, धीरदेसर के मुखराम जाट, मोहन सिंह पुरोहित, राजूराम मेघवाल, रूपसिंह पुरोहित, भंवराराम सुथार, महावीर सिंह पुरोहित, तोलाराम जाट, परमेश्वर जाखड़, दोलाराम नाई, दुर्गाराम जाट, श्रवन सिंह पुरोहित, राजू भूकर, राजू सैनी, राजू पुरोहित, विजय सिंह आदि ग्रामीणों ने निगम के खिलाफ रोष जताया।