





कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरा विश्व दहशत में है। कोविड-19 नाम के इस वायरस का खात्मा करने के लिए वैज्ञानिक अभी तक कोई दवा नहीं बना पाएं हैं। इस बीमारी से बचे रहने के लिए सतर्कता ही एक उपाय बताया जा रहा है। आप की सेहत का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए कुछ सलाह दी हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये सलाह।
1-एक कमरे में पांच-छह लोग साथ रह रहे हैं तो घर में भी मास्क लगाएं, लगातार हाथ जरूर धोएं। -स्वास्थ्य मंत्रालय
2-एक ही साबुन से कई लोग हाथ धो सकते हैं, उसमें कोई परेशानी नहीं है और घबराना नहीं चाहिए। -स्वास्थ्य मंत्रालय
3-अगर आपने गमछे को मॉस्क की तरह इस्तेमाल किया है तो उससे चेहरा पोछने से बचना ही ठीक रहेगा। -स्वास्थ्य मंत्रालय
4-दो रुमाल साथ रखें, एक का मास्क की तरह इस्तेमाल करें और दूसरे का चेहरा पोछना हो तो प्रयोग करें। -स्वास्थ्य मंत्रालय
5-कोरोना का किडनी और फेफड़ों पर हमला ज्यादा तेज है, इसलिए इन दोनों के मरीज ज्यादा सतर्क रहें। -स्वास्थ्य मंत्रालय
6-अगर आपके पास का कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ है तो खुद ही अस्पताल जाएं और जांच जरूर कराएं। -स्वास्थ्य मंत्रालय
7-संक्रमण से बचने के लिए घर के अंदर वेंटीलेशन अच्छा रखें। दरवाजे, खिड़कियों को थोड़ा खुला रखें। -स्वास्थ्य मंत्रालय
8-एसी चलाते वक्त कमरे का तापमान 24 से 30 डिग्री तक रखें, उमस का स्तर 40-70 फीसदी हो। -स्वास्थ्य मंत्रालय
9-ध्यान रखें कि कूलर में हवा बाहर से आए, इसके लिए कूलर को खिड़की या बाहर की तरफ रखें। -स्वास्थ्य मंत्रालय
10-पंखा चलाते वक्त खिड़कियों को थोड़ा खुला रखें और एक्जॉस्ट फैन लगा है तो उसे पूरे वक्त चलाकर रखें। -स्वास्थ्य मंत्रालय
11-अगर किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है तो वहां जाने में खतरा नहीं अगर वह जगह हॉट स्पॉट न हो। -स्वास्थ्य मंत्रालय
12-कोरोना वायरस हर देश में थोड़े-थोड़े बदलाव के साथ पहुंच रहा है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं। -स्वास्थ्य मंत्रालय
13-लॉकडाउन में ढील मिले तो भी मास्क लगाने, सामाजिक दूरी रखने और अन्य निर्देशों का पालन करना होगा। -स्वास्थ्य मंत्रालय
14-कोरोना की कोई दवा अभी नहीं है, इसलिए कोई दावा करे तो भी दवा न खाएं और निर्देशों का पालन करें। -स्वास्थ्य मंत्रालय
15-अगर किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है तो वहां जाने में खतरा नहीं अगर वह जगह हॉट स्पॉट न हो। -स्वास्थ्य मंत्रालय