श्रीडूंगरगढ नगरपालिका प्रशासन अलसुबह से पुराने बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण हटाने में जुटा, देखें फोटो





श्रीडूगरगढ टाइम्स 2 मई 2020। सूरज निकलने के साथ ही नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारी पुराने बस स्टेण्ड पहुंचे और अतिक्रमण हटाने में जुट गए। यहां जितने ठेले, पाटे, खोखे रखे सभी पर कार्यवाहियाँ की जा रही है। कार्यवाही होते देख कई नागरिक स्वयं ही अपने खोखे, पाटे हटा कर ले जा रहे है। ज्ञात रहे कि पूर्व में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कई बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया और श्रीडूंगरगढ प्रशासन इस पर लगातार सख्ती बरत रहा है। शुक्रवार को भी कस्बे में व्यापक कार्यवाहियां की गयी। पुराना बस स्टेण्ड पर हो रही इस कार्यवाही से सभी ठेले वाले सकते में है कि उनकी रोजी रोटी का क्या होगा। वे लॉकडाउन के चलते मौके पर उपस्थित भी नहीं है और जिन्हें खबर हो रही है वे आकर अपने ठेले खोखे पाटे रूपी सम्पति को स्वयं ही ले जा रहे है। यहां कच्ची सब्जी मंडी की सभी रेहड़ियाँ हटा दी गयी है। गांधी पार्क के सामने लोग स्वयं ही अपना सामान समेटने में लगे हुए है।

श्रीडूगरगढ टाइम्स। नगरपालिक  अलसुबह ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियों में जुट गयी।
श्रीडूगरगढ टाइम्स। पुराने बस स्टेण्ड पर नगरपालिक के कर्मचारी अतिक्रमण पर कार्यवाहियां कर रहे है।
श्रीडूगरगढ टाइम्स। गांधी पार्क के पास खोखे मालिक स्वयं ही अपना सामान हटाने में लग गये है।
श्रीडूगरगढ टाइम्स। पुरानी सब्जी मंडी पर हटाए जा रहे सभी खोखे व ठेले।