श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बाडेला में शुक्रवार रात्रि ह्दयविदारक घटना ने सभी क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया है। यहां पर शुक्रवार रात्रि को एक ही खेजडी के पेड से लटक कर दो सगे भाईयों ने आत्महत्या कर ली है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बाडेला निवासी सगे भाई आसुराम मेघवाल 24 एवं श्यामराम मेघवाल 20 शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे अपने घर से निकले एवं गांव के बाहर अपने परिवार में ही एक व्यक्ति के खेत में जाकर खेजडी के पेड ले फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है एवं दोनो शवों को मौके से उतरवा कर शवों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी ला रही है। दोनो सगे भाईयों ने एकसाथ ही फांसी क्यों लगाई यह सवाल समस्त क्षेत्रवासियों के मन में खडा हो गया है एवं पुलिस जांच करने में जुट गई है। युवकों के इस कदम के बाद उनके परिवार एवं पूरे गांव में कोहराम मच गया है।