चोर चुस्त, नियंत्रण सुस्त, फिर हुई लाखों की चोरी, ग्रामीणों में रोष।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों चोर चुस्त है और उन पर नियंत्रण की कार्रवाई सुस्त है। इसी कारण क्षेत्र में चोरों की धमाचौकड़ी लगातार जारी है। ये चोर ग्रामीणों की लाखों की कमाई पर हाथ साफ कर रहे है। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में गत शनिवार रात को एक किसान परिवार अपने घर में सो रहा था। रात करीब 2.40 बजे दो जने बाइक पर आए और घर में से लाखों की नकदी, गहने, सामान चुरा कर ले गए। किसान भागुराम पुत्र लूणाराम जाट सुबह उठा तो घर का सामान बिखरा देख चोरी का पता चला। चोरों ने घात लगा कर करीब 1.50 लाख नकदी, सोने की गलसरी, चांदी की पायल, कम्बल, रजाई आदि चुरा लिए। यह घटना पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड भी हो गई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर सोमवार को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई है। विदित रहे कि सुरजनसर ग्राम पंचायत के गांव उदासर चारणान में भी कुछ दिन पहले ऐसी ही घटना में लाखों की नकदी, गहने चोरी हो गए थे और अभी तक पुलिस चोरों का पता लगाने में असफल रही है। इस सबन्ध में सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी कर दोनों मामलों का खुलासा करवाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो चोर आए मोटरसाइकिल से, किया लाखों की चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चोर ने इधर उधर देखते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।