October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। नशे के सौदागरों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करने की खबर श्रीडूंगरगढ़ थाने से आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एसएचओ अशोक विश्नोई की अगुवाई में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 2 नशे के सौदागरों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है और इन दोनों से 78 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दोंनो आरोपियों की पहचान गांव बम्बलु निवासी जयप्रकाश ओर सीताराम के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों द्वारा काम मे ली जा रही डस्टर गाड़ी भी सीज की गई है और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनो को गिरफ्तार कर नशे की सप्लाई चैन की जांच की जा रही है।
ये रही टीम
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में थानाधिकारी अशोक विश्नोई की अगुवाई में हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल लेखराम, गोरखाराम, अजीत, दीपेंद्र व ड्राइवर रामनिवास शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!